Wednesday 2 November 2016

gk

*​✧ जानें आरबीआई के अबतक के सभी गवर्नर को...*
══════════════════
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के चीफ के रूप में उर्जित पटेल ने पद संभाल लिया। रघुराम राजन के बाद उर्जित पटेल इस बैंक के 24वें गवर्नर होंगे। 1935 में स्थापित इस प्रमुख बैंक में अबतक 23 गवर्नर बन चुके हैं। आइए जानते हैं कि उर्जित पटेल से पहले किस-किस ने और कब आरबीआई की कमान संभाली थी-
​ ══════════════════
*आरबीआई‬ के गवर्नर : कब-कब कौन रहा पद पर*
══════════════════
*1. सर ऑस्बॉर्न -* 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937
*2. सर जेम्स बैर्ड टेलर -* 1 जुलाई 1937 से 17 फरवरी 1943
*3. सर सीडी देशमुख -* 11 अगस्त 1943 से 30 जून 1949
*4. सर बेनेगल रामा राव -* 1 जुलाई 1949 से 14 जनवरी 1957
*5. केजी अंबेगांवकर -* 14 जनवरी 1957 से 28 जनवरी 1957
*6. एचवीआर इंगर -* 1 मार्च 1957 से 28 फरवरी 1962
*7. पीसी भट्टाचार्य -* 1 मार्च 1962 से 30 जून 1967
*8. एलके झा -* 1 जुलाई 1967 से 3 मई 1970
*9. बीएन अधारकर -* 4 मई 1970 से 15 जून 1970
*10. एस जगन्नाथन -* 16 जून 1970 से 19 मई 1975
*11. एनसी सेन गुप्ता -* 19 मई 1975 से 19 अगस्त 1975
*12. केआर पुरी -* 20 अगस्त 1975 से 2 मई 1977
*13. एम नरसिम्हा -* 3 मई 1977 से 30 नवंबर 1977
*14. डॉ. आईजी पटेल -* 1 दिसंबर 1977 से 15 सितंबर 1982
*15. डॉ. मनमोहन सिंह -* 16 सितंबर 1982 से 14 जनवरी 1985
*16. ए घोष -* 15 जनवरी 1985 से 4 फरवरी 1985
*17. आनएन मलहौत्रा -* 4 फरवरी 1985 से 22 दिसंबर 1990
*18. एस वेंकटरमन -* 22 दिसंबर 1990 से 21 दिसंबर 1992
*19. सी. रंगराजन -* 22 दिसंबर 1992 से 21 नवंबर 1997
*20. डॉ. बिमल जलान -* 22 नवंबर 1997 से 6 सितंबर 2003
*21. डॉ. वाई वी रेड्डी -* 6 सितंबर 2003 से 5 सितंबर 2008
*22. डी. सुब्बाराव -* 5 सितंबर 2008 से 4 सितंबर 2013
*23. रघुराम राजन -* 5 सितंबर 2013 से 4 सितंबर 2016
*24. उर्जित पटेल -* 4 सितंबर 2016 से पदधारी

No comments: