Monday 21 November 2016

G.K.

Please👇🏻👇🏻 इसको इतना SHARE और LIKE करें कि देश मे हर व्यक्ति *बाबा साहब* के बारे मे जान सकें............ *प्रश्न 1-* डॉ अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था? *उत्तर-* 14 अप्रैल 1891 ----------------------------------------- *प्रश्न 2-* डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था ? *उत्तर-* मध्य प्रदेश इंदौर के महू छावनी में हुआ था। ----------------------------------------- *प्रश्न 3-* डॉ अम्बेडकर के पिता का नाम क्या था? *उत्तर-* रामजी मोलाजी सकपाल था। ----------------------------------------- *प्रश्न 4-* डॉ अम्बेडकर की माता का नाम क्या था? *उत्तर-* भीमा बाई । ----------------------------------------- *प्रश्न 5-* डॉ अम्बेडकर के पिता का क्या करते थे? *उत्तर-* सेना मैं सूबेदार थे । ----------------------------------------- *प्रश्न 6-* डॉ अम्बेडकर की माता का देहांत कब हुआ था? *उत्तर-* 1896 ----------------------------------------- *प्रश्न 7-* डॉ अम्बेडकर की माता के देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी ? *उत्तर-* 50 वर्ष। ----------------------------------------- *प्रश्न 8-* डॉ अम्बेडकर किस जाती से थे? *उत्तर-* महार जाती। ----------------------------------------- *प्रश्न 9-* महार जाती को कैसा माना जाता था? *उत्तर-* अछूत (निम्न वर्ग )। ----------------------------------------- *प्रश्न10-* डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं कहां बिठाया जाता था? *उत्तर-* क्लास के बहार। ----------------------------------------- *प्रश्न 11-* डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं पानी कैसे पिलाया जाता था? *उत्तर-* ऊँची जाति का व्यक्ति ऊँचाई से पानी उनके हाथों परडालता था! ----------------------------------------- *प्रश्न12-* बाबा साहब का विवाह कब और किस से हुआ? *उत्तर-* 1906 में रमाबाई से। ----------------------------------------- *प्रश्न 13-* बाबा साहब ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की? *उत्तर-* 1907 में। ----------------------------------------- *प्रश्न 14-* डॉ अम्बेडकर के बंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से क्या हुवा? *उत्तर-* भारत में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले पहले अस्पृश्य बन गये। ----------------------------------------- *प्रश्न 15-* गायकवाड़ के महाराज ने डॉ अंबेडकर को पढ़ने कहां भेजा? *उत्तर-* कोलंबिया विश्व विद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका भेजा। ----------------------------------------- *प्रश्न 16-* बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए? *उत्तर-* 11 नवंबर 1917 लंदन में। ----------------------------------------- *प्रश्न 17-* बड़ौदा के महाराजा ने डॉ आंबेडकर को अपने यहां किस पद पर रखा? *उत्तर-* सैन्य सचिव पद पर। ----------------------------------------- *प्रश्न 18-* बाबा साहब ने सैन्य सचिव पद को क्यों छोड़ा? *उत्तर-* छुआ छात के कारण। ----------------------------------------- *प्रश्न 19-* बड़ौदा रियासत में बाबा साहब कहां ठहरे थे? *उत्तर-* पारसी सराय में। ----------------------------------------- *प्रश्न 20-* डॉ अंबेडकर ने क्या संकल्प लिया? *उत्तर-* जब तक इस अछूत समाज की कठिनाइयों को समाप्त ने कर दूं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। ----------------------------------------- *प्रश्न 21-* डॉ अंबेडकर ने कौनसी पत्रिका निकाली? *उत्तर-* मूक नायक । ----------------------------------------- *प्रश्न 22-* बाबासाहेब वकील कब बने? *उत्तर-* 1923 में । ----------------------------------------- *प्रश्न 23-* डॉ अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की? *उत्तर-* मुंबई के हाई कोर्ट से । ----------------------------------------- *प्रश्न 24-* अंबेडकर ने अपने अनुयायियों को क्या संदेश दिया? *उत्तर-* शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो । ----------------------------------------- *प्रश्न 25-* बाबा साहब ने बहिष्कृत भारत का प्रकाशन कब आरंभकिया? *उत्तर-* 3 अप्रैल 1927 ----------------------------------------- *प्रश्न 26-* बाबासाहेब लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर कब बने? *उत्तर-* 1928 में। ----------------------------------------- *प्रश्न 27-* बाबासाहेब मुंबई में साइमन कमीशन के सदस्य कब बने? *उत्तर-* 1928 में। ----------------------------------------- *प्रश्न 28-* बाबा साहेब द्वारा विधानसभा में माहर वेतन बिल पेश कब हुआ? *उत्तर-* 14 मार्च 1929 ----------------------------------------- *प्रश्न 29-* काला राम मंदिर मैं अछुतो के प्रवेश के लिए आंदोलन कब किया? *उत्तर-* 03 मार्च 1930 ----------------------------------------- *प्रश्न 30-* पूना पैक्ट किस किस के बीच हुआ? *उत्तर-* डॉ आंबेडकर और महात्मा गांधी। ----------------------------------------- *प्रश्न 31-* महात्मा गांधी के जीवन की भीख मांगने बाबा साहब के पास कौनआया? *उत्तर-* कस्तूरबा गांधी ----------------------------------------- *प्रश्न 32-* डॉ अम्बेडकर को गोल मेज कॉन्फ्रंस का निमंत्रण कब मिला? *उत्तर-* 6 अगस्त 1930 ----------------------------------------- *प्रश्न 33-* डॉ अम्बेडकर ने पूना समझौता कब किया? *उत्तर-* 1932 । ----------------------------------------- *प्रश्न 34-* अम्बेडकर को सरकारी लॉ कॉलेज का प्रधानचार्य नियुक्त कियागया? *उत्तर-* 13 अक्टूबर 1935 को। ----------------------------------------- *प्रश्न 35-* मुझे पढे लिखे लोगोँ ने धोखा दिया ये शब्द बाबा साहेब ने कहां कहे थे? *उत्तर-* आगरा मे 18 मार्च 1956 । ----------------------------------------- *प्रश्न 36-* बाबा साहेब के पि. ए. कोन थे? *उत्तर-* नानकचंद रत्तु। ----------------------------------------- *प्रश्न 37-* बाबा साहेब ने अपने अनुयाइयों से क्या कहा था? *उत्तर-* - इस करवा को मै बड़ी मुस्किल से यहाँ तक लाया हु ! इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना। ----------------------------------------- *प्रश्न 38-* देश के पहले कानून मंत्री कौन थे? *उत्तर-* डॉ अम्बेडकर। ----------------------------------------- *प्रश्न 39-* स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना किस ने की? *उत्तर-* डॉ अम्बेडकर। ----------------------------------------- *प्रश्न 40-* डॉ अंबेडकर ने भारतीय संविधान कितने समय में लिखा? *उत्तर- 2* साल 11 महीने 18 दिन। ----------------------------------------- *प्रश्न 41-* डा बी.आर. अम्बेडकर ने बौद्ध धर्मं कब और कहा अपनाया? *उत्तर -* 14 अक्टूबर 1956, दीक्षा भूमि, नागपुर। ----------------------------------------- *प्रश्न 42-* डा बी.आर. अम्बेडकर ने बौद्ध धर्मं कितने लोगों के साथ अपनाया? *उत्तर-* लगभग 10 लाख। ----------------------------------------- *प्रश्न 43-* राजा बनने के लिए रानी के पेट की जरूरत नहीं, तुम्हारे वोट की जरूरत है ये शब्द किस के है? *उत्तर-* डा बी.आर. अम्बेडकर। ----------------------------------------- *प्रश्न 44-* डा बी.आर. अम्बेडकर के दुवारा लिखित महान पुस्तक का क्या नाम है? *उत्तर-* दी बुद्ध एंड हिज धम्मा। ----------------------------------------- *प्रश्न 45* - बाबा साहेब को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? *उत्तर-* भारत रत्न। ----------------------------------------- ★★★★★★★★★★★★★★ आज तक हमे बताया जाता है कि 22years का Cricket खेलने वाला, 10वीं मे फेल होने वाला सचिन Cricket का भगवान बना........ Petrol पंप पर काम करने वाला, अबांनी करोडपती बना, चाय बेचने वाला मोदी Prime minister. बना....... लेकिन कभी किसी ने ये नही बताया कि... *Class Room के बाहर बैठकर पढने वाला एक दलित बालक* *"डा• भीम राव अम्बेडकर "* इस देश का शिल्पकार (संविधान निर्माता ) बना.......... और सबसे बढकर इस ससांर में *''सिबंल आफॅ नालेज'''* बना..... कुछ लोग तो इसे शेयर करने से भी बचेंगे कि कहीं उनकी छवि खराब न हो जाए। आप में अगर हिम्मत है तो फिर फारवर्ड टू ऑल। *🙏🏻जय भीम🙏🏻* 🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵

video को एक बार जरुर देखे आप भी हैरान रहे जायेगें

boyfriend

Tuesday 8 November 2016

jok

VERY HEART TOUCHING.

शादी की सभी विधियां पुरी करके पापा ने बेटी को डोली में बिठाया !

अभी डोली 50-60 कदम चली ही होगी.....
दुल्हन भागती हुई वापिस अपने घर आई !

सभी घर वाले रिश्तेदार यह देखकर
हैरान -परेशान हुए.....

दुल्हन सीधे अपने रूम की ओर भागी....माँ पीछे -पीछे गई और पूछा :
बेटी आखिर हुआ क्या है....??
इस तरह पहली बार घर वापिस आना "अशुभ " होता है !!

दुल्हन बोली : आपको 'शुभ -अशुभ' की पडी है.......
यहां मेरा मोबाईल छूट गया था, जिसमे Jio 4G Sim लगा है.....!!
😂😂😂😂 क्या जमाना आ गया नेट के आगे संस्कार भी नही नजर आता 😝😝😝😝नया ह आगे भेजो। अकेले मत हसो दुसरो को भी। मौका दो ।

Wednesday 2 November 2016

VID

VID

VID 20161028 215046 00

VID 20161029 215612 00

gk

*​✧ जानें आरबीआई के अबतक के सभी गवर्नर को...*
══════════════════
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के चीफ के रूप में उर्जित पटेल ने पद संभाल लिया। रघुराम राजन के बाद उर्जित पटेल इस बैंक के 24वें गवर्नर होंगे। 1935 में स्थापित इस प्रमुख बैंक में अबतक 23 गवर्नर बन चुके हैं। आइए जानते हैं कि उर्जित पटेल से पहले किस-किस ने और कब आरबीआई की कमान संभाली थी-
​ ══════════════════
*आरबीआई‬ के गवर्नर : कब-कब कौन रहा पद पर*
══════════════════
*1. सर ऑस्बॉर्न -* 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937
*2. सर जेम्स बैर्ड टेलर -* 1 जुलाई 1937 से 17 फरवरी 1943
*3. सर सीडी देशमुख -* 11 अगस्त 1943 से 30 जून 1949
*4. सर बेनेगल रामा राव -* 1 जुलाई 1949 से 14 जनवरी 1957
*5. केजी अंबेगांवकर -* 14 जनवरी 1957 से 28 जनवरी 1957
*6. एचवीआर इंगर -* 1 मार्च 1957 से 28 फरवरी 1962
*7. पीसी भट्टाचार्य -* 1 मार्च 1962 से 30 जून 1967
*8. एलके झा -* 1 जुलाई 1967 से 3 मई 1970
*9. बीएन अधारकर -* 4 मई 1970 से 15 जून 1970
*10. एस जगन्नाथन -* 16 जून 1970 से 19 मई 1975
*11. एनसी सेन गुप्ता -* 19 मई 1975 से 19 अगस्त 1975
*12. केआर पुरी -* 20 अगस्त 1975 से 2 मई 1977
*13. एम नरसिम्हा -* 3 मई 1977 से 30 नवंबर 1977
*14. डॉ. आईजी पटेल -* 1 दिसंबर 1977 से 15 सितंबर 1982
*15. डॉ. मनमोहन सिंह -* 16 सितंबर 1982 से 14 जनवरी 1985
*16. ए घोष -* 15 जनवरी 1985 से 4 फरवरी 1985
*17. आनएन मलहौत्रा -* 4 फरवरी 1985 से 22 दिसंबर 1990
*18. एस वेंकटरमन -* 22 दिसंबर 1990 से 21 दिसंबर 1992
*19. सी. रंगराजन -* 22 दिसंबर 1992 से 21 नवंबर 1997
*20. डॉ. बिमल जलान -* 22 नवंबर 1997 से 6 सितंबर 2003
*21. डॉ. वाई वी रेड्डी -* 6 सितंबर 2003 से 5 सितंबर 2008
*22. डी. सुब्बाराव -* 5 सितंबर 2008 से 4 सितंबर 2013
*23. रघुराम राजन -* 5 सितंबर 2013 से 4 सितंबर 2016
*24. उर्जित पटेल -* 4 सितंबर 2016 से पदधारी

story

💖प्यार वो हैं..

💚

जब माँ रात को आती है
और कहती हैं..
"सो जा, बाकी सुबह उठ कर पढ़ लेना"
💛

❤प्यार वो हैं ...
जब हम tution से वापस आये और पापा कहे-
"बेटा लेट होने वाले थे तो कॉल कर देते"
💜

💗प्यार वो है....
जब भाभी कहती हैं -
"ओये हीरो;
लड़की पटी की नही"


💘प्यार वो हैं....
जब बहन कहती हैं-
"देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा
💞

💓"प्यार वो हैं....
जब हम निराश हो और भाई आकर कहे-
"चल नौटंकी कही घुमने चलते हैं"


💞प्यार वो है...
जब दोस्त कॉल करके कहे-
ओये कमीने जिन्दा हैं या मर गया"

यह है सच्चा प्यार।
इसे अपने जीवन मैं बिलकुल भी ना गवाएं..
💚
💑प्यार केवल गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड होना ही नही हैं।
यह प्यार उससे भी ऊपर हैं।
💚💜
[वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
🕙
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;   लेकिन पतंग अपनी काबिलियतसे!
📜🔷
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
👫
      दो अक्षर का होता है लक;
👍
   ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
🙏
    तीन अक्षर का होता है नसीब;
👉👑👈
 साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
🙇
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
🏊
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!
🎎
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
💎
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
👣
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
🎍
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
👏
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!.
🎭🎭🗿
'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
👅🔓
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले
💰🗿
एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के
लिये निकला आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
📚💭
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में
ही बारिश शुरू हो गई और मैं भीग गया...!!! 


घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक
नही सकते थे...??"
.
बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े
हो जाते ...??"
.
पापा ने कहा -: "खड़े कैसे हो जाते..!! जनाब
को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"
.
.
.
इतने में मम्मी आई और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -: "ये बारिश भी ना... थोड़ी देर रुक
जाती तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"
'माँ' तो 'माँ' होती है...
•••••••••••••••••••••• माँ की लम्बी उमर के लिये 5 व्यक्ति को सेंड करों....... मुझे पता हैं आप जरुर करोंगे क्योकि आपको माँ से जो इतना अपनत्व हैं
🚩💥🐅 ॐ 🐅💥🚩
@▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲@
 (( आज माँ वेशनो देवी का ((
  \\ Birth डे है! डिलिट मत \\
   \\ करना मेशिज फ्री है!     \\
   //9 लोगो को भेजो First //
 // रात तक अपके पास    //
((  अछी खबर अयेगी !   (( @▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼@

jok

जाड़े की धूप🌅🌅🌅🌅

             🍎🍎🍎 टमाटर का सूप ।।

मूंगफली के दाने

            छुट्टी के बहाने ।।👭👭🏄🏿🏄🏿🏄🏿

तबीयत नरम👌👌🏃🏻🏃🏻

                पकौड़े गरम ।।

ठंडी हवा🌊🌊🌊

              I  ☁☁☁☁मुँह से धुँआ ।।

फटे हुए गाल

             सर्दी से बेहाल ।।

तन पर पड़े👕👕👕👕

                 ऊनी कपड़े ।।

दुबले भी लगते🚶🚶🚶🚶🚶

                   मोटे तगड़े ।।

किटकिटाते दांत
😬😬😬😬😬
             ठिठुरते ये हाथ ।।

जलता अलाव

              हाथों का सिकाव ।।

गुदगुदा बिछौना

                रजाई में सोना ।।

सुबह का होना🌇🌇🌇🌇

                सपनो में खोना ।।

स्वागत है सर्दियों का आना

आपको सर्दी की शुभकामनांए👏👏👏👏👏🕉🙏🏻